जकार्ता. इंडोनेशिया का एक सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी (Mount Merapi Volcano) फिर से धधक उठा है। इससे उठी गर्म राख और धुआं जावा के घनी आबादी वाले द्वीप पर चारों तरफ फैला हुआ है। इंडोनेशिया में 130 सक्रिय ज्वालामुखी है। यहां जीवन हमेशा खतरे में रहता है। ज्वालामुखी से रिसता गर्म लावा धीरे-धीरे कई क्षेत्रों को बर्बाद करता जा रहा है। योग्याकार्ता के ज्वालामुखी एवं भूवैज्ञानिक केंद्र के प्रमुख हानिक हुमैदा के मुताबिक, ज्वालामुखी के फटने की जोरदार आवाज दूर-दूर तक सुनाई पड़ी। इसके आसपास रहने वाले लोगों को 5 किमी दूर चले जाने को कहा गया है। इससे पहले मेरापी में 2010 में ज्वालामुखी फटने से 350 लोगों की मौत हो गई थी। ज्वालामुखी कैसे जीवन समाप्त करता है, यह तस्वीर यही दिखाती है।