कहीं इमारतें बनीं खंडहर तो कहीं मिसाइल हुई फुस्स...US एयरबेस पर तबाही की सैटेलाइट Photos

Published : Jan 09, 2020, 04:43 PM IST

बगदादा. अमेरिका द्वारा बगदाद एयरपोर्ट पर किए गए हमले के बाद से इराक बौखलाया हुआ है। अमेरिका द्वारा किए गए हमले में मारे गए ईराकी सेना के कमांडर कासीम सुलेमानी की मौत के बाद से ईरान लगातार इराक में मौजूद अमेरिकी एइन-अल-असद एयरबेस पर हमला कर रहा है। सुलेमानी का बदला लेते हुए ईरान की ओर से पहले 20 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई। गुरुवार को भी दो रॉकेट दागे गए। जिस एयरबेस पर ईरान ने रॉकेट दागे हैं, अब वहां की सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ दिख रहा है कि इस हमले से कितना नुकसान हुआ है।

PREV
15
कहीं इमारतें बनीं खंडहर तो कहीं मिसाइल हुई फुस्स...US एयरबेस पर तबाही की सैटेलाइट Photos
ईरान के हमले में बगदाद में मौजूद अमेरिका के अल-असद एयरबेस की 7 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कुछ इमारतें ऐसी भी हैं जिन्हें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। ये नुकसान सैटेलाइट तस्वीरों में भी दिखाई पड़ रहा है। ईरान की कुछ मिसाइलें अल असद एयरबेस से करीब 30 किलोमीटर दूर अलहीत गांव के पास भी गिरीं, लेकिन वे फटी नहीं। इसलिए वहां किसी नुकसान को कोई जानकारी नहीं है।
25
सामने आई सैटेलाइट तस्वीर में साफ हो रहा कि अलहीत गांव के पास दो मिसाइलें गिरी थीं। ये मिसाइलें टुकड़ों में बंट गई लेकिन इनमें विस्फोट नहीं हुआ। अगर होता तो आसपास मौजूद रिहायशी इलाकों पर जरूर असर पड़ता। ईरान ने दर्जन से अधिक मिसाइलें दागी जो एयरबेस के आसपास ही गिरीं है। इसके बाद गुरुवार को भी ईरान ने दो रॉकेट दागे जो कि ग्रीन हाउस जोन में ही था।
35
ईरान ने दावा किया था कि उसके हमले में अमेरिका के 80 सैनिक मारे गए हैं, हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दावे को झूठा करार दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि इस हमले में अमेरिका के किसी सैनिक को नुकसान नहीं हुआ है।
45
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये बुधवार रात मीडिया से यह भी कहा कि उनके राष्ट्रपति रहते हुए कभी भी ईरान परमाणु हथियार तैयार नहीं कर पाएगा। उन्होंने ईरान के सबसे बड़े आतंकी की हत्या की है जो अमेरिका पर हमले की तैयारी कर रहा था।
55
सैटेलाइट तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जिन जगहों पर हमला हुआ वहां आसपास कई हेलीकॉप्टर खड़े हैं। जिन इमारतों को नुकसान पहुंचा है उनके अंदर हथियार और लड़ाकू विमान रखे जाते हैं।

Recommended Stories