कोमा में किम, बहन ने संभाली देश की सत्ता
मिन ने साउथ कोरियाई मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे मिली जानकारी के मुताबिक, किम इस वक्त कोमा में हैं। फिलहाल वे जिंदा हैं। अभी नॉर्थ कोरिया की सत्ता की कमान किम की बहन किम यो जोंग संभाल रही हैं। किम यो जोंग उत्तर कोरिया में नंबर 2 की स्थिति पर हैं। वे पहले भी देश चलाने में अपने भाई की मदद करती रही हैं।