स्पैनिश फ्लू महामारी में गंवाया परिवार
फ्रीडी ब्लोम ने बताया था कि 1918 में फैली स्पैनिश फ्लू महामारी में उनकी बहन की मौत हो गई थी। उन्होंने 100 साल पहले अपनी बहन को स्पैनिश फ्लू में खो दिया था। लेकिन फ्रीडी को उस वक्त भी कुछ नहीं हुआ था। 1918-1920 में स्पैनिश फ्लू में करीब 3-5 करोड़ लोग मारे गए थे।