यूके के स्वानसी क्राउन कोर्ट(Swansea Crown Court) ने कहा कि लिली की लाश टॉपलेस पाई गई थी। हत्या के बाद हैन्स लिली की मां के पास से गुजरा, जो अपनी बेटी को पास के गैरेज से लेने का इंतजार कर रही थी। लिली की लाश अगले दिन(17 दिसंबर, 202 ) मिली थी। इसी मंगलवार(23 अगस्त) को इस मामले का फैसला आया है।