दुनिया के नंबर-1 'रईस' ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई से मांगा 12 करोड़ का हर्जाना

Published : Jan 27, 2021, 02:39 PM IST

दुनिया के नंबर-1 रईस अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड के भाई माइकल के बीच चल रहे विवाद में नया पेंच सामने आया है। बेजोस ने माइकल से अपनी मानहानि पर 12.3 करोड़ का हर्जाना मांगा है। बता दें कि बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड की कुछ तस्वीरें एक मैग्जीन में पब्लिश हो गई थीं। इसके बाद बेजोस को अपनी पत्नी मैकेंजी से तलाक की बात कही थी। बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सैन्चेज के भाई माइकल ने आरोप लगाया था कि बेजोस ने तस्वीरें लीक करने में उनका हाथ बताया था।  

PREV
15
दुनिया के नंबर-1 'रईस' ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई से मांगा 12 करोड़ का हर्जाना

बता दें कि बेजोस ने माइकल पर मानहानि का केस दर्ज करा रखा था। माइकल केस हार गए थे। इसके बाद बेजोस ने उनसे लीगल फीस के तौर पर यह रकम मांगी है।
(बेजोस अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन के साथ)

25

विवाद 2019 में शुरू हुआ था। बेजोस और लॉरेन की कुछ प्राइवेट फोटोज National Enquirer और Page Six मैगजीन ने पब्लिश कर दी थीं। मैग्जीन ने कहा था कि उसके पास इनकी कुछ ऐसी भी तस्वीरें हैं, जो छापी नहीं जा सकतीं। यह मामला सामने आते ही बेजोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी से तलाक लेने की घोषणा कर दी थी।
 

35

इस मामले में माइकल ने कहा था बेजोस ने उन पर तस्वीरें लीक करने का आरोप लगाया है। इससे उनकी मानहानि हुई है। हालांकि माइकल कोर्ट में इस संबंध में कोई सबूत पेश नहीं कर सके और केस हार गए।
 

45

बेजोस ने हाल में कहा कि माइकल ने अपनी बहन को धोखा दिया। उनकी निजी बातचीत एक अखबार को 14 लाख रुपए में बेच दी।
(बेजोस अपनी पत्नी मैकेंजी के साथ)

55

हालांकि माइकल के वकील टॉम वॉरेन ने कहा कि एक अरबपति लीगल फीस चुकाने के लिए हर्जाना मांग रहा, यह अजीब बात है। मामला अब ऊपरी अदालत में जाएगा।

Recommended Stories