हलीमा का सिजेरियन ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों को भी ऐन वक्त पर पता चला कि उसके गर्भ में 9 बच्चे हैं। इससे पहले उन्हें लगा था कि 7 होंगे। हलीमा बच्चों की परवरिश को लेकर डरी हुई है। उसे समझ नहीं आ रहा कि वो 9 बच्चों को कैसे पालेगी? इन बच्चों के लिए रोज 100 डायपर और छह लीटर दूध की जरूरत पड़ती है।