हिंबा जनजाति की महिलाएं अपने बालों की चोटियां बनाकर रखती हैं। वे इसपर लेप लगाती हैं। वहीं, पुरुष सिर पर सींगनुमा चोटी बनाकर रखते हैं। शादीशुदा पुरुष अपने सिर पर पगड़ी पहनते हैं। महिलाएं सिर्फ लुंगी पहनती हैं और अपने शरीर को गहरे गेरुए रंग से ढ़ंक लेती हैं। उनके शरीर का ऊपरी हिस्सा खुला रहता है।