केयर होम्स पर कोरोना का कहर, इस देश में अनदेखी के चलते 7500 लोगों की मौत की आशंका

लंदन. अमेरिका, यूरोप के बाद अब ब्रिटेन के केयर होम्स पर कोरोना वायरस का कहर है।  इंग्लैंड में केयर होम्स में अनदेखी के चलते करीब 7500 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन लोगों की मौत कोरोना के चपेट में आने से हुई। इंग्लैंड में केयर होम्स की कानूनी संस्था केयर इंग्लैंड के मुताबिक, सरकार केयर होम में मरने वालों की जो संख्या बता रही है, वह काफी कम है, यहां कोरोना के चलते हजारों लोगों की मौत हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 6:59 AM IST

110
केयर होम्स पर कोरोना का कहर, इस देश में अनदेखी के चलते 7500 लोगों की मौत की आशंका

कई देशों में केयर होम्स को रिटायर्मेंट होम, नर्सिंग होम या फिर ओल्ड ऐज होम्स के नाम से भी जाना जाता है। इंग्लैंड में केयर होम का कल्चर है। डेली मेल की खबर के मुताबिक, सरकार के मुताबिक, 3 अप्रैल तक केयर होम में सिर्फ 237 लोगों की मौत हुई है। 

210

वहीं, डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि अभी तक केयर होम्स में 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन केयर इंग्लैंड के चीफ एग्जीक्यूटिव प्रोफेसर मार्टिन ग्रीन ने बताया कि मरने वालों की संख्या 7500 तक पहुंच गई है। 
 

310

उन्होंने बताया कि बिना जांच के सही आंकड़े बता पाना मुश्किल है। हालांकि, हम अभी तक के आंकड़े देखें तो अब तक 7500 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर मौतों की वजह कोरोना है। जबकि कुछ लोगों की मौत अनदेखी और देखभाल ना होने के चलते हुई।

410

हाल ही में स्कॉटलैंड में एक केयर होम में 20 लोगों की मौत के बाद यह आंकड़े सामने आए हैं। इस केयर होम में चार लोगों की मौत सिर्फ 1 दिन में हुई है। 

510

स्कॉटलैंड के केयरहोम के प्रवक्ता ने बताया, हम काफी दुखी हैं कि चार लोगों की मौत 24 घंटे के भीतर हुई है। माना जा रहा है कि सभी की मौत कोरोना के चलते हुई। 

610

हाल ही में हेल्थ सर्विसों पर नजर रखने वाली संस्था के मुताबिक, इंग्लैंड में 3 हजार से ज्यादा केयर होम कोरोना की चपेट में हैं। वहीं, 2800 केयर होम के मालिकों और मैनेजर ने कहा है कि उनके यहां कोरोना पॉजिटिव लोगों की देखभाल अच्छे से की जा रही है। 

710

ब्रिटेन में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 14 हजार 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक संक्रमण के 1 लाख 8 हजार केस सामने आए हैं।

810

दुनियाभर के 200 से ज्यादा देश कोरोना की चपेट में हैं। अब तक 1 लाख 54 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 22 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। उधर, सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। 

910

अमेरिका में अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कुल 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यह दुनियाभर के संक्रमितों का 30%  है। वहीं, अमेरिका के बाद स्पेन मे 20 हजार लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 1.9 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

1010

अमेरिका, स्पेन के अलावा इटली में भी अभी कोरोना का कहर जारी है। यहां अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1 लाख 72 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos