इस देश का प्रधानमंत्री भी चलाता है साइकिल :
यूरोपीय देश नीदरलैंड (Netherlands) दुनिया का ऐसा देश है, जहां का प्रधानमंत्री भी साइकिल से चलता है। जी हां, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रटे भी साइकिल से ही संसद जाते हैं। दरअसल, नीदरलैंड एक ऐसा देश हैं, जहां के लोग सबसे ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। राजधानी एम्स्टर्डम में भी साइकिल चलाने वालों के लिए अलग से खूबसूरत सड़कें और दूसरी कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं।