- Home
- Business
- Money News
- 6 करोड़ रु से ज्यादा है सिर्फ 1 हफ्ते का किराया, इस सुपरयाट से बर्फीले सागर में अय्याशी करने आएंगे 'रईस'
6 करोड़ रु से ज्यादा है सिर्फ 1 हफ्ते का किराया, इस सुपरयाट से बर्फीले सागर में अय्याशी करने आएंगे 'रईस'
- FB
- TW
- Linkdin
252 फुट का यह सुपरयाट खास तौर पर रशियन बैंकर ओलेग तिनकोव ने अपने लिए बनवाया है, लेकिन इसे किराए पर दिया जाएगा। प्रति सप्ताह 846,000 डॉलर (करीब 6,36,87,227 रुपए) किराया चुका कर कोई इसे चार्टर कर सकता है।
इस विशाल याट को इसी महीने की शुरुआत में नीदरलैंड्स की शिप बिल्डर कंपनी डैमेन ने लॉन्च किया। जल्दी ही यह चार्टर के लिए एवेलेबल होगा।
याट की सर्विस आंत्रप्रेन्योर तिनकॉफ कलेक्शन (Tinkoff Collection) बिजनेस द्वारा ऑफर की जाएगी। यह मेक्सिको, फ्रांस, रूस और इटली में लग्जरी होम भी रेंट पर दिलाने का काम करता है।
फ्रेजर याट्स के मुताबिक, इस सुपरयाट के मालिक रशियन अरबपति बैंकर तिनकोव स्पोर्ट्स में गहरी रुचि रखने वाले हैं। फ्रेजर याट्स ने ही ला डाचा के निर्माण की देख-रेख की है।
ला डाचा नाम का यह सुपरयाट दुनिया की सबसे रिमोट जगहों पर भी जा सकता है।
यह सुपरयाट इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन के पोलर कोड के हिसाब से मान्य है। रोब रिपोर्ट के मुताबिक, यह 15 इंच मोटे बर्फ को तोड़ सकता है। यही वजह है कि इसे आइसब्रेकिंग याट कहा जा रहा है।
बर्फ को तोड़ पाने की क्षमता की वजह से ही यह आर्कटिक और अंटार्कटिक महासागरों में आसानी से जा सकता है।
ला डाचा की वेबसाइट के मुताबिक, ज्यादातर याट्स मेडिटेरेनियन और कैरेबियन तक जा सकते हैं, जो दुनिया की कोस्टलाइन्स का 5 फीसदी हिस्सा है, लेकिन ला डाचा 95 फीसदी कोस्टलाइन तक अपनी पहुंच बना सकता है।
ला डाचा पर रेंटर्स के लिए कई सुविधाएं हैं। इस पर दो हेलिकॉप्टर, 5 छोटे बोट और 4 जेट स्की हैं।
ला डाचा पर एक जोड़ी स्नो मोबाइल्स के साथ तीन पैसेंजर सबमैरीन भी हैं।
ला डाचा पर एक पोस्ट डाइव डिकम्प्रेशन चैंबर भी है। यह डाइवर्स के लिए एक बड़ी फैसिलिटी है।
यह याट 40 दिन तक लगातार समुद्र में रह सकता है। इस पर 25 क्री मेंबर्स होते हैं, जो हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं कि इसके संचालन में कहीं किसी तरह की दिक्कत नहीं आए।
ला डाचा एडवेंचर के लिए तो है ही, यह बहुत ही लग्जीरिस है और इसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।
इस याट में 6 सुइट हैं, जिनमें 12 गेस्ट रह सकते हैं।
हर सुइट में बाथरूम के साथ दूसरी तमाम सुविधाएं हैं।
गेस्ट के लिए बाथरूम में दो हॉट टब की भी व्यवस्था है। इसके अलावा दूसरी सारी लग्जरीयस फैसिलिटी मौजूद है।
इस याट पर सॉना बाथ लेने की भी फैसिलिटी है।
ला डाचा पर हर एक शानदार जिम भी है, जिसमें गेस्ट एक्सरसाइज कर सकते हैं।
इस याट पर एक मसाज रूम की भी व्यवस्था है। गेस्ट जब चाहें यहां मसाज की सुविधा ले सकते हैं।
इस याट पर एक ग्लास एलेवेटर है जिससे गेस्ट शिप के डेक पर जा सकते हैं।