पिता का तख्ता पलट कर पाई थी सत्ता, अरब में सबसे ज्यादा 50 साल राज करने वाले सुल्तान का निधन

मस्कट. आधुनिक अरब क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। राजशाही ने शनिवार को यह जानकारी दी। काबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था, और तब से वह राज कर रहे थे। वह कुछ समय से बीमार थे और माना जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 6:38 AM IST

16
पिता का तख्ता पलट कर पाई थी सत्ता, अरब में सबसे ज्यादा 50 साल राज करने वाले सुल्तान का निधन
राजशाही ने एक बयान में कहा, ''गहरे दुख के साथ... राजशाही ने महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद को खो दिया है, जिनका शुक्रवार को निधन हो गया।''
26
काबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था, और तब से वह राज कर रहे थे। वह कुछ समय से बीमार थे और माना जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थे।
36
उन्होंने अपना कोई घोषित वारिस नहीं छोड़ा है। वे अविवाहित थे और उनकी कोई संतान या भाई नहीं हैं। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा। ओमानी संविधान के मुताबिक सिंहासन खाली होने के तीन दिन के भीतर शाही परिवार को उत्तराधिकारी का ऐलान करना जरूरी है।
46
यदि शाही परिवार किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पाता है तो काबूस द्वारा लिखे पत्र के मुताबिक ही नए उत्तराधिकारी को चुना जाएगा। सुल्तान ओमान में सर्वोच्च पद है।
56
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, नए उत्तराधिकारी के लिए 80 से ज्यादा लोगों के नाम पर चर्चा चल रही है। लेकिन असद बिन तारिक (65) के नाम पर सहमति बन सकती है। असद 2017 में अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामले में उप प्रधानमंत्री बनाए गए थे।
66
पीएम मोदी ने दुख जताया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तान के निधन पर दुख जताया। पीएम ने कहा, महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। वे दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदला।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos