कोरोना की मार झेल रहे पाकिस्तान को दिया चीन ने 'धोखा', मदद के नाम पर भेजे अंडरवियर से बने मास्क

इस्लामाबाद. चीन हमेशा पाकिस्तान का दोस्त होने का दावा करता है। भारत के खिलाफ किसी भी मामले में पाकिस्तान को चीन से हर संभव मदद भी मिलती है। लेकिन कोरोना की मार झेल रहे पाकिस्तान को इस बार उसके दोस्त चीन से धोखा मिला। दरअसल, तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान को चीन ने एन 95 मास्क और मेडिकल उपकरण भेजने का वादा किया था। हाल ही में इनकी पहली खेप पाकिस्तान भी पहुंची। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि यह मास्क अंडरवियर से बने हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 5:22 PM / Updated: Apr 04 2020, 05:26 PM IST
110
कोरोना की मार झेल रहे पाकिस्तान को दिया चीन ने 'धोखा', मदद के नाम पर भेजे अंडरवियर से बने मास्क
कोरोना संकट के बीच यह पहला मौका नहीं है, जब चीन के मास्क और मेडिकल उपकरणों में खामी की बात सामने आई हो। इससे पहले यूरोप के कई देशों में चीन से पहुंचे सामान जैसे मास्क और जांच किट में खामी की बात सामने आई थी। इसके बाद स्पेन और नीदरलैंड्स ने मेडिकल सामानों को वापस करने का भी फैसला किया था।
210
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना के खिलाफ जंग में अपने भाषणों में चीन की बढ़ाई करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन उन्हें शायद इसका अंदाजा नहीं होगा कि चीन मदद के नाम पर भी उनकी फजीयत हो जाएगी।
310
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जब स्थानीय अधिकारियों ने चीन से आए सामान को खोला तो वे हैरान रह गए। यहां एन 95 की जगह अंडरवियर से बने मास्क थे।
410
इतना ही नहीं, इन सामानों की जांच आते वक्त भी नहीं की गई। इन्हें सिंध सरकार के पास बिना जांचे ही भेज दिया गया। वहां से इन्हे अस्पतालों में भेज दिया गया। जहां इस सामान की पोल खुली।
510
पाक मीडिया के मुताबिक, चीन ने मेडिकल उपकरण भेजने का वादा किया था। लेकिन चीन ने पाकिस्तान को ठग लिया और अंडरवियर से बने मास्क भेज दिए। इतना ही नहीं पाकिस्तान की एंकर यह कहते हुए भी नजर आ रही हैं कि चीन ने चूना लगा दिया।
610
इससे पहले चीन ने मेडिकल सप्लाई भेजने के लिए गिलगित बाल्टिस्तान की सीमा खोलने का अनुरोध किया था। चीन दूतावास ने पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया था कि शिजियांग मदद के लिए मेडिकल सप्लाई भेजना चाहता है।
710
चीन ने कहा था कि वह पाकिस्तान के लिए 2 लाख सामान्य मास्क, 2000 एन 95 मास्क और 5 वेंटिलेटर और 2 हजार टेस्टिंग किट भेजेगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ कि बाकी सामान ठीक है या उसमें भी खामी पाई गई है।
810
उधर, पाकिस्तान में कोरोना के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब तक 2709 मामले सामने आए हैं। वहीं, 40 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब और सिंध प्रांत है। पंजाब में कोरोना के संक्रमण के 1072 तो सिंध में 839 मामले सामने आए हैं।
910
पाकिस्तान में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है। इसके चलते पहले से संकट में चल रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और चरमरा गई है।
1010
इससे पहले इमरान खान ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान कोरोना वायरस रोकने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन भी नहीं हैं। उन्होंने विकसित देशों से अपील की है कि वो गरीब देशों की मदद करें और पैसा दें।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos