इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से हालात मुश्किल होते जा रहे हैं। यहां 1 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। पाकिस्तान में स्वास्थ्य विभाग ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। विभाग ने सोमवार को बताया कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए बेड तक नहीं हैं। इतना ही नहीं डॉक्टरों के पास सामान्य उपकरण ना होने के चलते वे संक्रमित हो रहे हैं। इन सबके बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का ध्यान इन सबकी ओर नहीं जा रहा है। वहीं, पाकिस्तानी सेना भी इन सबके बजाय भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश में लगातार लगी हुई है।