दरअसल, बेनजीर भुट्टो ने अपनी आत्मकथा में खुद को राजस्थान के भाटी राजपूतों का वंशज बताया था। 2020 में जैसलमेर रियासत के पूर्व महाराज बृजराज सिंह के निधन पर भुट्टो परिवार ने शोक संदेश भी भेजा था। कहा जाता है कि राजस्थान के भाटी, भट्टी राजपूत जब पाकिस्तान जाकर बसे, तो वे भुट्टो कहलाने लगे।