कोरोना पर डराने वाली खबर : ठीक हुए मरीजों के फेफड़े हो रहे खराब, इसके अलावा हो रही ऐसी बड़ी दिक्कत

Published : Aug 06, 2020, 03:36 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी को रोकने के लिए दवा पर रिसर्च जारी है। लेकिन इस बीच चीन के वुहान शहर से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। यहां जितने भी मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं उनमें से ज्यादातर के फेफड़े बुरी हालत में हैं। इतना ही नहीं, ठीक हुए मरीजों में से 5 फीसदी तो दोबारा कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं। वुहान यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्सों के एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है।   

PREV
110
कोरोना पर डराने वाली खबर : ठीक हुए मरीजों के फेफड़े हो रहे खराब, इसके अलावा हो रही ऐसी बड़ी दिक्कत

100 मरीजों पर किया गया सर्वे
हॉस्पिटल्स इंटेंटिव केयर यूनिट्स के निदेशक पेंग झियोंग और उनकी टीम ने सर्वे किया। वुहान यूनिवर्सिटी की झॉन्गनैन अस्पताल में इनकी एक टीम काम कर रही है।
 

210

इसने वुहान में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 100 मरीजों पर सर्वे किया गया। 
 

310

अप्रैल से रखी जा रही है नजर
डॉक्टर्स की टीम ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों पर अप्रैल से नजर रखा है। समय समय पर इनके घर जाकर हालचाल का पता कर रहे हैं।
 

410

जुलाई में पहला फेज पूरा
दरअसल, यह सर्वे एक साल के लिए किया जा रहा है। पहला फेज जुलाई में पूरा हुआ। इस सर्वे में मरीजों की औसत उम्र 59 साल है। 
 

510

पहले फेज के परिणामों के मुताबिक, मरीजों में 90 प्रतिशत ऐसे हैं कि उनके फेफड़े बर्बादी की कगार पर हैं।
 

610

यानी इन 90 प्रतिशत मरीजों के फेफड़ों का वेंटिलेशन और गैस एक्सचेंज फंक्शन काम नहीं कर रहा है। ये लोग अब तक पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाए हैं।
 

710

मरीजों को चलने में हो रही दिक्कत
टीम ने मरीजों के चलने का भी टेस्ट लिया। वह 6 मिनट में सिर्फ 400 मीटर ही चल पा रहे हैं। जबकि एक स्वस्थ इंसान 500 मीटर तक चलता है।
 

810

3 महीने से ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर
ठीक हुए मरीजों में से कुछ मरीजों को तीन महीने बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, 100 में से 10 मरीजों के शरीर से कोरोना के खिलाफ लड़ने वाली एंटीबॉडी ही खत्म हो चुकी हैं। 

910

5% मरीज कोविड-19 न्यूक्लिक एसिड टेस्ट में निगेटिव हैं लेकिन इम्यूनोग्लोब्यूलिन एम टेस्ट में पॉजिटिव है। यानी इन्हें दोबारा क्वारनटीन होना पड़ेगा। 
 

1010

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories