यह आग कब बुझेगी: ये भयंकर तस्वीरें ग्रीस के एविया द्वीप की हैं, जो आग की भट्टी बन गया है, 586 जंगल खाक

ये तस्वीरें दिल दहलाने के लिए काफी हैं। यह आग ग्रीस के एविया द्वीप (Avia Island) में पिछले एक हफ्ते से धधक रही है। इसकी चपेट में 586 जंगल आ चुके हैं। 150 के करीब गांव आग से घिरे हुए हैं। फायर फाइटर्स जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में लगे हैं, लेकिन अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। बता दें कि ग्रीस (Greece) एक दक्षिणी-पूर्वी यूरोप(southeastern Europe) एक देश है। जिसके पूरे ईजियन और आयोनियन समुद्र(Aegean and Ionian seas) में हजारों द्वीप हैं। यह एक प्राचीन जगह है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2021 3:10 AM IST / Updated: Aug 11 2021, 08:42 AM IST

15
यह आग कब बुझेगी: ये भयंकर तस्वीरें ग्रीस के एविया द्वीप की हैं, जो आग की भट्टी बन गया है, 586 जंगल खाक

ग्रीस के एविया द्वीप में 3 अगस्त को आग देखी देखी गई थी। इससे पहले की इसे बुझा पाते, यह तेजी से जंगलों को अपनी चपेट में लेती गई। आज यह भयंकर रूप ले चुकी है। इसे बुझाने दिनरात काम काम चल रहा है।

फोटो साभार:AJ+ न्यूज
 

25

एक रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर। चारों तरफ से आग से घिरे अपने घर को देखकर 81 वर्षीय रित्सोपी पानायियोटा (Ritsopi Panayiota) ऐसे फफक-फफक कर रो पड़ीं। ऐसे मंजर यहां इस समय आम हैं। आग इतनी भीषण है कि हर तरह लाल अंगारे दिखाई दे रहे हैं।

फोटो साभार:CNN/AFP

35

इस समय यह आग 150 के करीब गांवों के इर्द-गिर्द फैल चुकी है। हालांकि यहां से हजारों लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इसलिए कुछेक ही मौतें हुई हैं। लेकिन लोग डरे हुए हैं। उन्हें अपना सबकुछ बर्बाद होते दिखाई दे रहा है।

फोटो साभार:CNN/AFP

45

ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस(Kyriakos Mitsotakis) ने एक टीवी के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा है। इससे 586 जंगल आग में तबाह हो चुके हैं।
फोटो साभार:Reuters

55

आग का यह भयंकर रूप एविया द्वीप के लोगों ने 30 साल बाद देखा है। चारों तरफ आग ही आग नजर आ रही है। इस भयानक आपदा में भी फायर फाइटर लोगों की जान बचाने में लगे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos