पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, इमरान खान बोले- UN समझौते से हो कश्मीर का हल

Published : Feb 05, 2021, 02:33 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। इमरान खान ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि भारत पिछले 7 दशकों से कश्मीर के लोगों की आवाज दबा रहा है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान शांति चाहता है और यूएन समझौते से कश्मीर का हल चाहता है। 

PREV
14
पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, इमरान खान बोले- UN समझौते से हो कश्मीर का हल

इमरान खान ने जम्मू कश्मीर को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, पाकिस्तान जम्मू कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत हल चाहता है। 

24

पाकिस्तान शांति के दो कदम बढ़ाने को तैयार
इमरान खान ने कहा, कश्मीर की नई पीढ़ी अपनी लड़ाई लड़ रही है। पाकिस्तान उनके साथ है। इमरान ने खान, पाकिस्तान अपनी ओर से दो कदम बढ़ाने को तैयार है। 

34

इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने हाल ही में एक संबोधन में कहा था कि वक्त आ गया है कि क्षेत्र के सभी विवादों का हल शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। इससे दोस्ती का हाथ बढ़ाया जा सके। 

44

प्रोपेगेंडा पूरा करने में जुटा पाकिस्तान
यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाया हो। इससे पहले भी पाकिस्तान तमाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दों को उठा चुका है। हालांकि, हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है। भारत ने हर मंच पर साफ कर दिया कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है, यह चर्चा का विषय नहीं है। 

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories