3 साल पहले हुए भयंकर एक्सीडेंट में हाथ-चेहरा, आंखें बुरी तरह जल चुके थे, डॉक्टरों ने असंभव को कर दिखाया संभव

दुनिया में मेडिकल साइंस कितनी तरक्की करता जा रहा है, 22 साल का यह शख्स इसका उदाहरण है। ये हैं अमेरिका के न्यूजर्सी के रहने वाले जोसेफ डेमियो। बात जुलाई, 2018 की है। इनकी कार में एक्सीडेंट के बाद आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि जोसेफ कार में फंसकर रह गए। उनका चेहरा-हाथ, आंख और दूसरे अंग 80 प्रतिशत तक जल गए थे। जोसेफ और उनके परिजनों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन जब वे डॉक्टर एदुआर्दो रोड्रिग्ज से मिले, तो उम्मीद की रोशनी जागी। जोसेफ के जटिल ऑपरेशन के जरिये दोनों हाथों और चेहरे का ट्रांसप्लांट कर दिया। बेशक जोसेफ अपना पुराना चेहरा खो चुके हैं, लेकिन उन्हें एक नई जिंदगी और नई पहचान मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2021 9:30 AM IST / Updated: Feb 04 2021, 03:03 PM IST

18
3 साल पहले हुए भयंकर एक्सीडेंट में हाथ-चेहरा, आंखें बुरी तरह जल चुके थे,  डॉक्टरों ने असंभव को कर दिखाया संभव

जोसेफ को लोग प्यार से जोए कहकर बुलाते हैं। वे बताते हैं कि जुलाई, 2018 को वे नाइट शिफ्ट करके अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे। अचानक ड्राइविंग करते समय झपकी आई और कार एक जगह टकरा गई और फिर आग लग गई। जोसेफ बताते है कुछ लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।

28

हादसे में जोसेफ की उंगुलियां पूरी तरह जल गई थीं। चेहरा तो जलकर बुरी तरह डैमेज हो गया था। आंखों के नीचे की खाल जलकर लटक गई थी। वे देख भी नहीं पा रहे थे। उनका चेहरा भयानक हो चुका था।
(जोसेफ-पहले और बाद में)

38

जोसेफ की कहानी insider.com नामक वेबसाइट ने प्रकाशित की है। हादसे के बाद जोसेफ को करीब 4 महीने अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती रहना पड़ा।
(अस्पताल में भर्ती के दौरान की तस्वीर)

48

जोसेफ बताते हैं कि हादसे के करीब ढाई महीने तक वे कोमा में रहे। जोसेफ कहते हैं कि जब उन्होंने अपना चेहरा देखा, तो लगा कि आगे जीवन कैसे गुजरेगा? लेकिन कभी नहीं सोचा था कि डॉक्टर उन्हें नई जिंदगी दे देंगे।
(जोसेफ की एक्सीडेंट के बाद और ट्रांसप्लांट के बाद की तस्वीर)

58

जोसेफ के दोनों हाथों के ट्रांसप्लांट के लिए 3D तकनीक की मदद ली गई। यह ऑपरेशन एक-दो डॉक्टरों ने नहीं, बल्कि 96 मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम ने पूरा किया। इसे लीड कर रहे थे डॉक्टर एदुआर्दो रोड्रिग्ज। 

68

डॉ. एदुआर्दो रोड्रिग्ज बताते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इससे पहले 4 और फेस ट्रांसप्लांट किए, लेकिन यह बहुत टिपिकल केस था। जोसेफ भी काफी हौसला वाला निकला। रोड्रिग्ज कहते हैं कि उन्होंने अपने मेडिकल करियर में फेस और दोनों हाथों का ट्रांसप्लांट पहली बार किया। रोड्रिग्ज बताते हैं कि इससे पहले उन्होंने दो अन्य मरीजों पर फेस और हाथ ट्रांसप्लांट की कोशिश की थी, जो असफल रही। इसमें एक मरीज की तो मौत तक हो गई थी।
(जोसेफ अब फिर से सबकुछ करने लगे हैं)

78

डॉ. एदुआर्दो रोड्रिग्ज बताते हैं कि जोसेफ के लिए डोनर्स की जरूरत थी, लेकिन 94 प्रतिशत कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से सफल नहीं हो पाए। अंत में डेलावेयर का रहने वाला एक डोनर परफेक्ट मैच मिला। डॉक्टर के मुताबिक, ट्रांसप्लांट से दोनों हाथों की कोहनियों में मूवमेंट लाना बहुत बड़ी चुनौती थी। लेकिन वे सफल रहे।
(अपने डॉग के साथ खेलते जोसेफ)

88

जोसेफ  का 12 अगस्त 2020 को टोटल फेस ट्रांसप्लांट किया गया। यह सर्जरी करीब 23 घंटे चली। इसके बाद उन्हें आब्जर्वेशन में रखा गया। अब जोसेफ गोल्फ खेलने लगे हैं। वे हाथों से वजन उठाने लगे हैं। जोसेफ को नई जिंदगी देने के लिए  20 सर्जरीज हुईं। ट्रांसप्लांट के 6 महीने बाद इस सर्जरी के सफल होने की घोषणा की गई। बता दें कि 2005 में दुनियाभर में सिर्फ 40 फेस ट्रांसप्लांट हुए। 85 सिंगल या डबल हैंड ट्रांसप्लांट हुए। 
(अपने परिजनों के साथ जोसेफ)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos