इमरान खान की सरकार के दौरान की खूब कमाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फराह के नाम पर दो सबसे महंगी पोर्श कारों समेत 12 गाड़ियां रजिस्टर हैं। जबकि 7 कारें उनके पति अहसान जमील गुर्जर(Ahsan Jameel Gujjar) के नाम से पंजीकृत हैं। बता दें कि इमरान खान सरकार के विवादों के बीच पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान की संपत्ति सुर्खियों में है।