पिता को प्रधानमंत्री की गद्दी पर बिठाने के बाद मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की युवा इकाई की बागडोर संभाल ली। हालांकि, अब जबकि नवाज शरीफ राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, तो पार्टी में दूसरे नंबर की नेता के तौर पर वही उभरी हैं। पहले नंबर पर पार्टी अध्यक्ष शहबाज शरीफ हैं, जो नवाज शरीफ के छोटे भाई और मरियम के चाचा हैं।