इमरान के लिए पहले भी मुसीबत बनीं मरियम, भाषण के दम पर नियाजी को गद्दी से उतारा, फोटो में देखिए ग्लैमरस अंदाज

नई दिल्ली। आर्थिक संकट से पहले ही जूझ रहे पाकिस्तान में सियासी बवाल भी थमने का नाम नहीं ले रहा। अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मरियम नवाज को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है कि दो‌ दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। हालांकि, यह बात कम लोग ही जानते हैं कि इमरान खान को प्रधानमंत्री की गद्दी से हटाने में  मरियम ने अहम भूमिका निभाई। यह उनके भाषण का कमाल था, जिससे पूरी बाजी पलट गई थी। 

Asianet News Hindi | / Updated: May 22 2022, 07:00 AM IST

110
इमरान के लिए पहले भी मुसीबत बनीं मरियम, भाषण के दम पर नियाजी को गद्दी से उतारा, फोटो में देखिए ग्लैमरस अंदाज

पिछले महीने इमरान खान का जब प्रकरण उठा तो मरियम नवाज शरीफ का नाम तेजी से सामने आने लगा। कहा जाता है कि मरियम वही शख्स थीं, जिन्होंने इमरान खान को अपने सियासी दाव-पेंचों से परेशान कर रखा था। 

210

पाकिस्तान में चर्चा जोरों पर है कि मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान का राजनीतिक करियर तबाह कर दिया है। इमरान खान नियाजी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की गद्दी से उतारने में मरियम नवाज का नाम सबसे पहले लिया जाता है। 

310

दरअसल, मरियम नवाज का ताल्लुक पाकिस्तान के बड़े राजनीतिक घराने से है। यह राजनीतिक घराना है शरीफ परिवार। जी हां, मरियम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं। मरियम के चाचा शहबाज शरीफ इस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। 

 

 

410

मरियम नवाज की पार्टी का नाम है पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी पीएमएल-एन। इमरान खान जब प्रधानमंत्री थे, तब मरियम की पार्टी विपक्ष में थी। मरियम राजनीति में जब आई, तब तक देर हो चुकी थी। उनकी उम्र तब 40 के आसपास थी। 

510

हालांकि, पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मरियम राजनीति में आई भले देर से, मगर सही समय पर इंट्री मारी। ऐसे समय में जब नवाज शरीफ कमजोर साबित हुए, तब मरियम ने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाला और अब उसकी परंपरा बखूबी निभा रही हैं। 

610

मरियम नवाज शरीफ की पहचान अब सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी के तौर पर नहीं रह गई है। वे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी पीएमएल-एन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और पाकिस्तान की सियासत में मजबूत राजनेता के तौर पर उनकी छवि बनी है। 

710

मरियम नवाज ने राजनीति में वर्ष 2012 में कदम रखा। आते ही उन्होंने अपने पिता के चुनाव अभियान की कमान संभाली और काबिलियत के दम पर वर्ष 2013 में पार्टी को जीत दिलाई। यह नवाज शरीफ की पार्टी की सबसे बड़ी जीत थी। 

810

पिता को प्रधानमंत्री की गद्दी पर बिठाने के बाद मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की युवा इकाई की बागडोर संभाल ली। हालांकि, अब जबकि नवाज शरीफ राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, तो पार्टी में दूसरे नंबर की नेता के तौर पर वही उभरी हैं। पहले नंबर पर पार्टी अध्यक्ष शहबाज शरीफ हैं, जो नवाज शरीफ के छोटे भाई और मरियम के चाचा हैं। 

910

दावा किया जाता है कि सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद नवाज शरीफ जब सक्रिय राजनीति से हटे, तभी से मरियम इमरान खान के पीछे पड़ गई थीं। वह लगातार प्रधानमंत्री रहते हुए इमरान खान पर निशाना साध रही थीं और उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रही थीं। 

1010

यह मरियम नवाज की मेहनत का नतीजा था कि इमरान को कुर्सी छोड्ने के लिए मजबूर होना पड़ा। मरियम ने अपने भाषणों के जरिए इमरान पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कई चुनौतियां सामने रखीं और विश्वास मत का मुद्दा उठाया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos