PHOTOS: पीएम मोदी ने कोपनहेगेन पहुंचे प्रवासी भारतीयों से क्यों की 'दिल्ली चलो' की अपील, जानें पूरी कहानी

कोपनहेगेन। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को डेनमार्क (Denmark) के कोपनहेगेन (Copenhagen) में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने डेनमार्क के विभिन्न शहरों में बसे भारतीयों से भारत की संस्कृति और संस्कार को जीवंत रखने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि समावेशी और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की ताकत है जो हमें हर पल जीवंतता की भावना देती है ... यह कोई भी भाषा हो सकती है, लेकिन हम सभी की संस्कृति भारतीय है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों से संवाद के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें कही। आईए जानते हैं कोपनहेगन में पीएम मोदी द्वारा भारतीयों से कही गई सर्वश्रेष्ठ बातें...
 

Dheerendra Gopal | Published : May 3, 2022 10:44 PM IST / Updated: May 04 2022, 08:17 AM IST
18
PHOTOS: पीएम मोदी ने कोपनहेगेन पहुंचे प्रवासी भारतीयों से क्यों की 'दिल्ली चलो' की अपील, जानें पूरी कहानी

पीएम मोदी ने कहा कि एक भारतीय, दुनिया में जहां कहीं भी जाता है, वह अपने काम की भूमि के लिए, उस देश के लिए ईमानदारी से योगदान देता है। जब मैं विश्व के नेताओं से मिलता हूं तो वे भारतीयों के शांतिपूर्ण और मेहनती स्वभाव के बारे में बताते हुए कभी नहीं थकते। समावेशिता और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की ताकत है।
 

28

पीएम मोदी ने डेनमार्क में दिया चलो इंडिया का मंत्र...

उन्होंने कहा कि मैं अपने डेनिश दोस्तों से कहना चाहता हूं कि वे भारत आएं और ग्रह की समस्याओं के उत्तर संयुक्त रूप से खोजें। उन्होंने भारतीयों का आह्वान किया कि आपको अपने कम से कम पांच दोस्तों को भारत आने के लिए प्रेरित करना चाहिए ... और लोग कहेंगे 'चलो इंडिया'। ये है वो काम जो आप सभी 'राष्ट्रदूत' को करना है।
 

38

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत अपने नागरिकों को गरीबी से बाहर निकालता है, तो दुनिया भर में गरीबी कम हो जाती है। जब भारत में गरीबों को आवास, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और वित्तीय समावेशन जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं, तो यह दुनिया के कई देशों को एक नया विश्वास देता है। 

48

प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु को नुकसान पहुंचाने में भारत की भूमिका नगण्य है। भारतीयों की पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने में कोई भूमिका नहीं है और पर्यावरण के लिए जीवन शैली को बढ़ावा देना समय की जरूरत है।

58

प्रधानमंत्री ने कहा कि उपयोग और फेंकने की मानसिकता पृथ्वी के लिए नकारात्मक है। उपभोग-उन्मुख दृष्टिकोण से बाहर निकलना आवश्यक है और समय की आवश्यकता 'जीवन-पर्यावरण के लिए जीवन शैली' को बढ़ावा देना है। 

68

मोदी ने कहा, "हमने उसे बचाने की चुनौती ली है। 2070 तक, हमने नेट जीरो लक्ष्य निर्धारित किया है ... भारत अपनी जलवायु कार्रवाई को पूरा करने में सक्षम है, हम इसे प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं कि दुनिया को बचाने के लिए अपना योगदान दें।

78

पीएम मोदी ने कहा कि कल्पना कीजिए, अगर हम भारत के हर परिवार में टीकाकरण नहीं कर पाते, तो दुनिया पर इसका क्या प्रभाव पड़ता। अगर भारत ने मेड इन इंडिया और प्रभावी टीकों पर काम नहीं किया होता, बड़े पैमाने पर उत्पादन नहीं होता, तो कई देशों में क्या स्थिति होती। 
 

88

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर रवाना हो गए। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz), डेनमार्क के प्रधान मंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन (Mette Frederiksen) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्र (Emmanuel Macron) सहित विश्व के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। यह पीएम मोदी की साल की पहली और यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पहली विदेश यात्रा है।

यह भी पढ़ें:

कोपनहेगेन में बोले पीएम मोदी: भारतीयों को हर जगह उनके शांत स्वभाव मेहनत के लिए सम्मान मिलता

अमेरिका का दावा: यूक्रेन के दो पूर्वी क्षेत्रों में जनमत संग्रह कराने की है रूस की योजना, पहले कब्जे का ऐलान

बर्लिन में संवाद: मोदी की 5 बड़ी बातें जो विदेशों में रह रहे भारतीयों को कर रहा गौरवान्वित

बर्लिन में बोले पीएम मोदी, देश में अब नया आत्मविश्वास जागृत हुआ है, लोग सरकार पर भरोसा कर रहे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos