कोलंबो. श्रीलंका में पहली बार इतने भयंकर अराजकता के हालात पैदा हुए हैं। महंगाई के खिलाफ(protest against inflation) जैसे पूरा देश सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है। श्रीलंका में हर चीज की रेट आसमान को छू रही है। लोगों के हिंसक विरोध को देखते हुए श्रीलंका में इमरजेंसी लगा दी गई है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa ) ने 1 अप्रैल को एक असाधारण राजपत्र(Extraordinary Gazette) जारी किया, जिसमें सार्वजनिक आपातकाल( Public Emergency) की स्थिति घोषित की गई। इसमें कहा गया कि यह निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा और समुदाय के जीवन के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं के रखरखाव के हित में लिया गया है। मौजूदा आर्थिक संकट के खिलाफ मिरिहाना में राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे के आवास के पास बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के लगभग 24 घंटे बाद यह कदम उठाया गया है। इस बीच श्रीलंका के हालात सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए मौजूदा हाल...