वीडियो में दावा किया जा रहा था कि 'पुतिन के महल की कीमत एक हजार करोड़ रु. है। महल का मुख्य हिस्सा 1.90 वर्गफीट में फैला है। इसमें 11 बेडरूम, दो हैलीपेड, कैसीनो, प्राइवेट बार, थियेटर, पोल डांस बार समेत कई लग्जरी सुविधाएं हैं। यहां 260 फीट लंबा फुट ब्रिज भी है।'