Rice paddy artwork को तैयार करने खाने में उपयोग होने वालीं चावल की किस्मों के अलावा प्राचीन डेकोरेटिव किस्में शामिल की जाती हैं। जब चावल की वैरायटीज पूरी तरह से विकसित हो जाती हैं, तब ये सात रंगों में बदल जाती हैं।जैसे कि ग्रीन, व्हाइट और पर्पल। ये एक 3-डी इमेज बनाती हैं।