वर्ल्ड न्यूज. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को 7 मई को 73 दिन हो चले हैं। इस बीच एक बड़ी घटना सामने आई है। इटली की सरकार(Italian government) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) के आलीशन सुपरयाच(superyacht) शेहेराजादे (Scheherazade) को जब्त कर लिया है। इसकी कीमत 570 मिलियन पाउंड(700 मिलियन डॉलर) है। इतालवी सरकार ने इस सुपरयाच का जब्त करने का आदेश दिया था। यह एक्शन यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के चलते लिया गया है। इतालवी अधिकारियों के मुताबिक इस सुपरयाच के मालिक व्लादिमीर पुतिन हैं। शेहेराज़ादे 450 फीट से अधिक लंबा है। इसमें स्पा, स्विमिंग पूल और दो हेलीकॉप्टर पैड हैं। जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी(Alexei Navalny) से जुड़े एक कार्यकर्ता का कहना है यह सुपरयाच पुतिन का ही है। इस सुपरयाच को लेकर मार्च के अंत से इतालवी वित्तीय पुलिस(Italian financial police) जांच कर रही थी। हालांकि इतालवी जांच अधिकारियों ने स्पेशली पुतिन का नाम नहीं लिया। सितंबर के बाद से यह भव्य नौका पीसा के पास मरीना डि कैरारा(Marina di Carrara near Pisa) में एक डोक(dock) में मरम्मत करा रही है। सुपरयाच को जब्त करने की घोषणा इस डर से हुई थी कि कहीं ये बैन से बचने इंटरनेशनल जलक्षेत्र में न भेज दिया जाए।