पुतिन के जिस आलीशान सुपरयाच शेहेराजादे पर इटली ने किया कब्जा, वो अंदर से दिखता है बेहद खूबसूरत-PHOTOS

वर्ल्ड न्यूज. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को 7 मई को 73 दिन हो चले हैं। इस बीच एक बड़ी घटना सामने आई है। इटली की सरकार(Italian government) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) के आलीशन सुपरयाच(superyacht) शेहेराजादे (Scheherazade) को जब्त कर लिया है। इसकी कीमत  570 मिलियन पाउंड(700 मिलियन डॉलर) है। इतालवी सरकार ने इस सुपरयाच का जब्त करने का आदेश दिया था। यह एक्शन यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के चलते लिया गया है। इतालवी अधिकारियों के मुताबिक  इस सुपरयाच के मालिक व्लादिमीर पुतिन हैं। शेहेराज़ादे 450 फीट से अधिक लंबा है। इसमें स्पा, स्विमिंग पूल और दो हेलीकॉप्टर पैड हैं। जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी(Alexei Navalny) से जुड़े एक कार्यकर्ता का कहना है यह सुपरयाच पुतिन का ही है। इस सुपरयाच को लेकर मार्च के अंत से इतालवी वित्तीय पुलिस(Italian financial police) जांच कर रही थी। हालांकि इतालवी जांच अधिकारियों ने स्पेशली पुतिन का नाम नहीं लिया। सितंबर के बाद से यह भव्य नौका पीसा के पास मरीना डि कैरारा(Marina di Carrara near Pisa) में एक डोक(dock) में मरम्मत करा रही है। सुपरयाच को जब्त करने की घोषणा इस डर से हुई थी कि कहीं ये बैन से बचने इंटरनेशनल जलक्षेत्र में न भेज दिया जाए।

Amitabh Budholiya | Published : May 7, 2022 5:35 AM IST / Updated: May 07 2022, 11:50 AM IST

17
पुतिन के जिस आलीशान सुपरयाच शेहेराजादे पर इटली ने किया कब्जा, वो अंदर से दिखता है बेहद खूबसूरत-PHOTOS

जहाज की मरम्मत करने वाले कर्मचारियों ने इसे एक छोटा तैरता हुआ शहर(floating city) बताया। उनके मुताबिक, इसमें कई स्वीमिंग पूल्स, एक स्पॉ, जिम, थियेटर भी हैं।

27

इतालवी वित्तीय पुलिस की मारियाटेरेसा लेवी( Mariateresa Levi) ने मेलऑनलाइन(MailOnline) को बताया: 'मैं आपको यह बताने की स्थिति में नहीं हूं कि वास्तविक मालिक कौन है।'
 

37

दावा किया जा रहा है कियह पोत एक रूसी तेल टाइकून एडुआर्ड खुदैनाटोव( Eduard Khudainatov) का हो सकता है, जो प्रतिबंधों की चपेट में नहीं आया है। वह तेल और गैस का कारोबार करने वाली सरकारी स्वामित्व वाली रूसी कंपनी रोसनेफ्ट के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। खुदैनतोव पुतिन के सहयोगी और रोसनेफ्ट के अध्यक्ष इगोर सेचिन के करीबी हैं। हालांकि जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी से जुड़े एक कार्यकर्ता और खोजी पत्रकार दावा करते हैं कि यह पुतिन का है।

47

इस सुपरयाव में अपना एक अस्पताल भी है। नौका पिछली गर्मियों के अंत में कैप्टन बेनेट-पियर्स के मार्गदर्शन में बंदरगाह पर पहुंची थी। हालांकि वे इस बात से इनकार करते हैं कि इसके मालिक पुतिन हैं या कभी बोर्ड पर रहे हैं।

57

स्थानीय सीजीआईएल संघ के पाओलो गोज़ानी(Paolo Gozzani, of the local CGIL Union) ने मार्च के अंत में मेलऑनलाइन से बात की थी, जब रूसी चालक दल को अचानक शेहेराज़ादे से वापस बुला लिया गया। तब उन्होंने कहा था- 'मैंने जो सुना है उससे पिछले कुछ दिनों के दौरान सभी रूसी दल बदल दिए गए थे और अब वे सभी ब्रिटिश हैं।'

67

यॉट में नौ लग्जरी केबिनों के तहत 18 मेहमानों के लिए कमरे है। साथ ही 40 क्रू मेंबर्स के लिए भी कमरे हैं। 2020 में इसे लॉन्च किया गया था। तब से किसी को नहीं पता कि इसका मालिक कौन है।

यह भी पढ़ें-श्रीलंकाई सरकार की गजब बेइज्जती, प्रदर्शकारियों ने पॉर्लियामेंट के आगे लटका दिए अपने अंडरवियर
 

77

यह लग्जरी सुपरयाच  रूसी राष्ट्रपति पुतिन का है या नहीं, ये जांच का विषय है, लेकिन इसकी भव्यता दुनियाभर में चर्चा का विषय है।

यह भी पढ़ें-क्यूबा में रिओपन होने से पहले ही लग्जरी होटल में धमाका, जान बचाकर भागे लोग बोले-ओह माय गॉड, Shocking Pics

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos