Russia Ukraine War: मिसाइल के हमले में बिछ गईं लाशें, दिल दहलाने वाला ऐसा मंजर सिर्फ फिल्मों में देखा होगा

वर्ल्ड न्यूज डेस्क.दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन (Kramatorsk Railway station) पर हुए रूस के मिसाइल हमले की हैं। यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रॉकेट अटैक किया गया। खबरों के मुताबिक यहां दो बार रॉकेट हमले किए गए, जिनमें कम से कम 30 लोग मारे गए। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) को 8 अप्रैल को 44वां दिन है। इस बीच ब्रिटेन ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन( Russian President Vladimir Putin) की बेटियों को अपनी प्रतिबंध सूची में शामिल किया है, दो दिन पहले अमेरिका ने भी यही कदम उठाया था। आगे देखें रेलवे स्टेशन की खौफनाक तस्वीरें और पढे़ं कुछ नई डिटेल्स...

Amitabh Budholiya | Published : Apr 8, 2022 10:25 AM IST / Updated: Apr 09 2022, 08:29 AM IST
17
Russia Ukraine War: मिसाइल के हमले में बिछ गईं लाशें, दिल दहलाने वाला ऐसा मंजर सिर्फ फिल्मों में देखा होगा

रूस ने हमले से किया इनकार
हालांकि रूस ने इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है। रूसी समर्थक डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक पीपुल्स मिलिशिया(people's militia) कमांड के प्रवक्ता एडुआर्ड अलेक्जेंड्रोविच बसुरिन ने इस हमले से इनकार कर दिया। बता दें कि जब हमला हुआ, तो रेलवे स्टेशन में करीब 4,000 लोग थे। (तस्वीर  क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन  पर हमले के बाद की)

27

7000 रूसी सैनिकों के शव यूक्रेन के पास
वाशिंगटन पोस्ट(Washington Post) ने एक यूक्रेनी आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देकर बताया कि यूक्रेन में मुर्दाघर और रेफ्रिजेरेटेड रेल कारों में लगभग 7,000 लावारिस रूसी लाशें हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि उनकी सरकार का 18,600 रूसी मृतकों का आंकड़ा युद्ध के मैदान से यूक्रेनी रिपोर्टों पर आधारित था। (तस्वीर  क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन  पर हमले के बाद की)

37

10 और मानवीय गलियारों की घोषणा
यूक्रेन से नागरिकों को निकालने के लिए 10 मानवीय गलियारों(humanitarian corridors) की योजना बनाई गई है। यूक्रेन ने कहा है कि दक्षिणी शहर मारियुपोल छोड़ने वालों को निजी वाहनों का इस्तेमाल करना होगा। यूक्रेनी नेताओं ने आने वाले दिनों में रूसी सेना के पीछे हटने के बाद और भीषण खोजों की भविष्यवाणी की है। (तस्वीर  क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन  पर हमले के बाद की)

47

बुका नरसंहार पर बड़ा खुलासा
बुका के मेयर अनातोली फेडोरुक(Anatoliy Fedoruk) ने रूसी सैनिकों पर युद्ध अपराध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जांचकर्ताओं को नागरिकों की सामूहिक गोलीबारी की कम से कम तीन साइटें मिली हैं। अनातोली फेडोरुक ने कहा कि मृत नागरिकों की संख्या बुधवार तक 320 थी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि संख्या में वृद्धि होगी क्योंकि उनके शहर में अधिक शव पाए जाते हैं, जहां कभी 50,000 की आबादी थी। उन्होंने कहा कि अब केवल 3,700 ही बचे हैं। (तस्वीर  क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन  पर हमले के बाद की)

57

यह भी जानें
क्रामटोर्स्क (Kramatorsk) यूक्रेन के पूर्व में डोनेट्स्क के उत्तर में लगभग 50 मील और लुहान्स्क के 80 मील पश्चिम में स्थित है। यूक्रेन के रेलवे के प्रमुख के अनुसार, लाइन पर एक हवाई हमले के बाद गुरुवार को यूक्रेन के उसी क्षेत्र में निकासी ले जाने वाली तीन ट्रेनों को रोक दिया गया था।(तस्वीर  क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन  पर हमले के बाद की)

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: तो क्या बुका में नरसंहार फेक था? युद्ध का 44वां दिन और कई सनसनीखेज खुलासे

67

ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लोग
डोनेट्स्क के गवर्नर ने खुलासा किया  किया जिस समय क्रामटोर्स्क (Kramatorsk) रेलवे स्टेशन पर अटैक किया गया, उस समय हजारों लोग शहर छोड़ने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। (तस्वीर  क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन  पर हमले के बाद की)

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान का हो रहा था गरीबी में आटा गीला, इमरान खान की बीवी की इस सहेली ने 9 मंथ में जमा कर लिए 249,650 USD

77

हर तरफ लाशें
क्रामटोर्स्क (Kramatorsk) रेलवे स्टेशन  पर हमले के बाद भगदड़ मची गई। घटना के बाद की कई तस्वीरें सामने आई  हैं, जिनमें सामान के साथ लाशें पड़ी दिखाई दे रही हैं।(तस्वीर  क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन  पर हमले के बाद की)

यह भी पढ़ें-महंगाई की 'हाहाकार' के बीच ये है कौन-सी कंपनी जो श्रीलंका में हर माल 50% डिस्काउंट पर बेच रही है?
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos