इटली के एक द्वीप सिसली (Sicily) में स्थित माउंट एटना (Mount Etna) हजारों साल से कुख्यात रहा है। यह लगातार धधकता रहता है, लेकिन ऐसा भयंकर मंजर कभी-कभार ही बार देखने को मिलता है। 1971 में माउंट एटना के फटने से कई गांवों बर्बाद हो गए थे। यह ज्वालामुखी हर साल 10 लाख टन लावा और 7 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड, पानी और सल्फरडाइऑक्साइड छोड़ रहा है।