ये तस्वीरें दुनिया के खूबसूरत वॉटरफॉल में शुमार नियाग्रा की हैं। यहां इन दिनों इतनी ठंड पड़ रही है कि यह जलप्रपात(WaterFalls) जम चुका है। बता देंकि यहां इस समय टेम्परेचर माइनस 19 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। नियाग्रा को दुनिया का सबसे ऊंचा जलप्रपात माना जाता है। इसकी ऊंचाई करीब 167 फीट है। यह जलप्रपात न्यूयॉर्क(अमेरिका) के बफेलो से करीब 27 किमी उत्तर-पश्चिम और कनाडा के टोरंटो(ओंटारियो) से 120 किमी दूर है। आइए देखते हैं नियाग्रा फॉल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और जानते हैं इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स