बेमौसम बारिश के कारण आई आपदा से सुदुरपशिम प्रांत(Sudurpaschim Province) सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। कंचनपुर, कैलाली, डोटी, बैताडी, दादेलधुरा, बैताडी और बजहांग जिले अत्यधिक प्रभावित हैं। महाकाली, करनाली और सेती नदियों ने दशकों में सबसे अधिक जल प्रवाह दर्ज किया, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ।