आतंकवाद के बूते अपनी 'दुकान' चलाने वाला यह आतंकी फिर से चर्चाओं में है। पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने गुरुवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस पर टेरर फंडिंग का आरोप है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब मसूद आतंकवाद का चेहरा बनकर सामने आया है। 1 मई, 2019 को संयुक्त राष्ट्र परिषद ने इसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया था। ये कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को CRPF के काफिले में हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पढ़िए इस आतंकवादी की कहानी...