मॉल, बाजार सब खुले, बिना लॉकडाउन कोरोना को हराया, दिया, थर्मल इमेजिंग और उल्टे हाथ के इस्तेमाल का फॉर्मूला

सियोल. कोरोना से निपटने के लिए भारत में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। लेकिन दक्षिण कोरिया ने जिस तरह से कोरोना से लड़ाई लड़ी, उसकी मिसाल दी जा रही है। दक्षिण कोरिया ने बिना लॉकडाउन, थर्मल इमेजिंग कैमरे लगाकर और दाएं की बजाय बाएं हाथ के इस्तेमाल से कोरोना को हरा दिया है।  दक्षिण कोरिया में अब तक संक्रमण के 9037 मामले मिले है। 3500 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। 129 लोगों की मौत हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2020 7:29 AM IST / Updated: Mar 25 2020, 01:31 PM IST
16
मॉल, बाजार सब खुले, बिना लॉकडाउन कोरोना को हराया, दिया, थर्मल इमेजिंग और उल्टे हाथ के इस्तेमाल का फॉर्मूला
मॉल, बाजार सब खुले : दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद भी मॉल और बाजार बंद नहीं किए गए। लोगों को बाहर निकलने और दूसरी गतिविधियों से नहीं रोका गया।
26
दक्षिण कोरिया में कैसे कम हुए आंकड़े : दक्षिण कोरिया में 8 से 9 मार्च के बीच 8000 संक्रमित मिले थे, लेकिन बीत दो दिनों में यह आंकड़ों घटकर सिर्फ 12 रह गए हैं।
36
जल्द टेस्ट और बेहतर इलाज से आंकड़ों में आई कमी : दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग युंग वा बताते हैं, कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जल्द से जल्द टेस्ट करने की जरूरत होती है। उन्होंने बताया, हमने 600 से ज्यादा टेस्टिंग सेंटर खोले हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा ड्राइविंग स्टेशनों पर स्क्रीनिंग की जा रही है। इतना ही नहीं, यहां पर 10 मिनट के अंदर जांच हो रही है और 1 घंटे के अंदर उसकी रिपोर्ट मिल जा रही है।
46
थर्मल इमेजिंग कैमरे क्या हैं? इससे कोरोना कैसे रुकेगा? : थर्मल इमेजिंग कैमरे वह कैमरे होते हैं जिससे बुखार पीड़ित व्यक्ति की तुरन्त पहचान हो जाती है। दक्षिण कोरिया में यह कैमरे इमारतों, होटलों, पार्किंग और चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं। अगर किसी को भी बुखार होता है तो कैमरे के जरिए उसकी पहचान कर ली जाती है। फिर उसे टेस्टिंग के लिए ले जाया जाता है।
56
हाथों के इस्तेमाल से कैसे रुका कोरोना संक्रमण? : दक्षिण कोरिया के एक्सपर्ट्स ने हाथों के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का तरीका सिखाया। उन्होंने बताया, अगर कोई दाएं हाथ का व्यक्ति है तो उसे मोबाइल चलाने और ऐसे छोटे काम करने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे ही अगर बाएं हाथ का व्यक्ति है तो उसे छोटे कामों के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके पीछे बड़ी वजह है। डॉक्टर्स का मानना है कि व्यक्ति जिस हाथ से ज्यादा काम करता है वही हाथ सबसे पहले चेहरे पर भी जाता है। दक्षिण कोरिया में एक सुझाव काम आया।
66
टेस्टिंग किम का उत्पादन बढ़ा दिया : दक्षिण कोरिया में जनवरी में पहला केस सामने आया था। इसके बाद दवा कंपनियों ने टेस्टिंग किट का उत्पादन बढ़ा दिया। आज दक्षिण कोरिया में रोज 1 लाख टेस्टिंग किट बन रही है। इतना ही नहीं 17 देशों में इनका निर्यात भी किया जा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos