ये हैं तालिबान के चार बड़े नेता
रविवार को तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में लेने के बाद अपने शासन का ऐलान किया। तालिबान को इस समय 4 लोग कमांड कर रहे हैं।
चीफ- हैबतुल्लाह अखुनज़ादा
ये एक मौलवी हैं और लंबे वक्त तक जज रहे हैं। मई 2016 में मुल्ला मंसूर अख्तर के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद हैबतुल्लाह को सुप्रीम लीडर चुना गया।
सिराजुद्दीन हक्कानी
ये सोवियत सेनाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ चुके हैं। ये मुजाहीदीन नेता जलालुद्दीन हक्कानी के बेटे हैं। तालिबानी संगठन हक्कानी नेटवर्क का मुखिया है सिराजुद्दीन हक्कानी। इसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से अच्छा संपर्क है।
मुल्ला मोहम्मद याकूब
यह तालिबान के जनक मुल्ला उमर का बेटा है। यह लड़ाका दस्तों का लीडर है। यह फील्ड कमांडर है।
मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर
यह राजनीतिक विंग का मुखिया है। इसे अंतरिम सरकार में राष्ट्रपति पद का चेहरा माना जा रहा है। दोहा में अमेरिका के साथ हुए शांति समझौते में भी इसी ने हस्ताक्षर किए थे।
फोटो क्रमश: हैबतुल्लाह अखुनज़ादा और मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर