काबुल. Afghanistan में Taliban की सरकार बनते ही तानाशाही शासन शुरू हो गया है। तालिबान ने धार्मिक स्कूल बनाने के लिए अफगानिस्तान के दक्षिण जिले के ऐतिहासिक शहर ग्रेश्क में स्थित 200 साल पुराने किले को ढहा दिया। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने 2001 में इस्लाम विरोधी कहकर बुद्ध की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया था। इस बीच खबर है कि काबुल में गुरुवार की रात 2 रॉकेट छोड़े गए। इधर, अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर दिल्ली में 11 राज्यों के ATS चीफ, RAW और IB के अधिकारी विशेष मीटिंग के लिए जुटे। इसका मकसद तालिबान के शासन के बाद आतंकवादी गतिविधियों पर नजर बनाए रखना है।