काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी गतिविधियां बढ़ने और आतंकी संगठनों के फिर से मजबूत होने की आशंकाओं पर अमेरिका ने तालिबान को दो टूक में चेतावनी दी है। अमेरिका (USA) ने चेताया है कि अगर अलकायदा (Al Qaeda) यूएस को धमकी देता है तो इसकी जिम्मेदारी तालिबान (Taliban) की होगी। तालिबान को अफगानिस्तान की धरती पर आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए खुद से कदम उठाना होगा, अन्यथा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
अमेरिका ने कहा कि हम पूरी तरह से तालिबान पर ही निर्भर नहीं हैं। हम उसको वादा याद दिला रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें उनपर भरोसा है। हम खुद निगरानी करने की कोशिश करेंगे। हममें ऐसी धमकियों का जवाब देने की क्षमता है। जरुरी पड़ी तो हम भी इन धमकियों का जवाब भी देंगे। हाल ही में अमेरिका की खुफिया एजेंसी (CIA) ने आशंका जताई थी कि अफगानिस्तान में अलकायदा फिर सर उठा रहा है और उसकी सक्रियता बढ़ गई है।