अमेरिका की Air Strike से बौखलाया ISIS, काबुल एयरपोर्ट पर दागे 5 रॉकेट, लेकिन डिफेंस सिस्टम ने कर दिए फेल

काबुल. Afghanistan में Taliban की वापसी से आतंकी संगठन ISIS बौखलाया हुआ है। उसने सोमवार को फिर काबुल एयरपोर्ट की तरफ 5 रॉकेट दागे। हालांकि इन्हें अमेरिकी डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। व्हाइट हाउस ने इन हमले की पुष्टि की है। प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सलीवन और चीफ ऑफ स्टॉफ क्लेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसकी जानकारी दी। बता दें कि ISIS ने सबसे पहले गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हमला किया था। इसमें 170 से अधिक लोग मारे गए थे। इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी हैं। इसके बाद से अमेरिका आतंकी संगठन के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर रहा है। इसके बावजूद ISIS काबुल एयरपोर्ट को निशाना बना रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2021 6:15 AM IST / Updated: Aug 30 2021, 11:47 AM IST
16
अमेरिका की Air Strike से बौखलाया ISIS, काबुल एयरपोर्ट पर दागे 5 रॉकेट, लेकिन डिफेंस सिस्टम ने कर दिए फेल

ISIS के हमलों को देखते हुए अमेरिका अलर्ट है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आतंकी संगठन को चेतावनी दे चुके हैं कि हमलों का जवाब दिया जाएगा।
(twitter पर शेयर एक तस्वीर)

26

आतंकी संगठन ISIS काबुल एयरपोर्ट को इसलिए निशाना बना रहा है, क्योंकि यहां अभी भी अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। यह संगठन तालिबान को समर्थन नहीं कर रहा है।
(twitter पर शेयर एक तस्वीर)

यह भी पढ़ें-अमेरिकी एयर स्ट्राइक में 9 लोगों की मौत को लेकर उठे सवाल, रॉकेट Target से चूका था या बात कुछ और है...

36

ISIS लगातार काबुल हवाई अड्डे पर हमला कर रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। यह तस्वीर AFP न्यूज एजेंसी ने अपने twitter हैंडल पर शेयर की है। इसमें देख सकते हैं कि किस तरह अफगानिस्तान जल रहा है।

यह भी पढ़ें-Taliban Is Back: अफगानिस्तान में आतंक का खौफनाक चेहरा दिखाती तस्वीरें; कब मौत आ जाए, किसी को नहीं पता

46

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार अमेरिकी सेना को निशाने पर लेकर हमले किए जा रहे हैं।
(twitter पर शेयर एक तस्वीर)

यह भी पढ़ें-छोड़ आए हम वो गलियां: Taliban शासन में जीना भी कोई जीना है, 50 लाख अफगानी मातृभूमि से भागने की तैयारी में

56

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की अंतिम तारीख 31 अगस्त तय की गई है। इसे देखते हुए ISIS लगातार हमले कर रहा है। इससे रिहायशी इलाकों में भी नुकसान हो रहा है।
(twitter पर शेयर एक तस्वीर)

66

(यह तस्वीर कुछ दिन पुरानी है, जिसे अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकृत twitter हैंडल(official account of the U.S. Department of Defense) से शेयर की गई है। इसमें काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक मरीन बच्ची की देखभाल कर रहा है।)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos