अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से जाते-जाते वो इन सभी को कबाड़ करके गई, ताकि तालिबान उनका उपयोग नहीं कर सके। हालांकि अमेरिकी सेना के जाने के बाद पहले ही दिन लोग इन चीजों की फोटोग्राफी करने पहुंच गए। हालात ऐसी दिखाई दी, मानों तालिबान ने देश का पहला कबाड़ म्यूजियम स्थापित किया हो।