काबुल. 20 साल बाद Afghanistan से अमेरिका के सैन्य अभियान(military operation) के सोमवार आधी रात खत्म होने से पहले Taliban पंजशीर प्रांत को जीतने सीधे युद्ध पर उतर आया है। तालिबान अभी तक पंजशीर पर कब्जा नहीं कर पाया है। पंजशीर में तालिबान के खिलाफ लड़ाई को लीड कर रहे अहमद मसूद के सूत्रों के मुताबिक, तालिबान ने पंजशीर पर कई तरफ से हमला किया। हालांकि पंजशीर के लड़ाके उनका कड़ा मुकाबला कर रहे हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि तालिबान की बढ़ती ताकत के आगे पंजशीर लड़ाकों के कई गुट सरेंडर करते जा रहे हैं। इस बीच तालिबान ने दायकुंदी प्रांत के खदीर जिले में हजारा समुदाय के 14 लोगों की हत्या कर दी है।