पिछले सम्राट यानी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पिता जॉर्ज VI की मृत्यु को 70 साल हो चुके हैं, इसलिए ब्रिटेन में अधिकांश लोग इस अंतिम संस्कार की परंपराओं और तमाशा के आदी नहीं हैं। जो लोग उनके पिता के शासनकाल और मृत्यु को याद करते हैं, उनके लिए डिजिटल युग में होने वाले महारानी का अंतिम संस्कार, बड़े पैमाने में अतुलनीय होगा। इसे वे आसानी से देख सकेंगे। आगे देखिए कब किस राजा-महारानी का कैसे हुआ अंतिम संस्कार...