बीजिंग. कोरोना काल में देश अर्थव्यवस्था के साथ ही लोगों के काम-धंधों पर बुरा असर पड़ा। लोगों के खाने-पीने के लाले पड़ गए थे, लेकिन भ्रष्ट लोगों ने खाना नहीं छोड़ा। उन्होंने इस दौरान बल्कि और भी ज्यादा खाया। दुनियाभर में करप्शन पर पैनी नजर रखने वाली रैकिंग एजेंसी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने ‘2020 करप्शन पर्सेप्शन्स इंडेक्स’ यानी CPI दो दिन पहले ही जारी किया। इस दौरान दुनियाभर में सबसे कम करप्शन वाला देश न्यूजीलैंड को बताया गया। साथ ही चीन में बताया गया कि यहां भी भ्रष्टाचार कम हुआ है, लेकिन 2000 करोड़ का घूस लेने का मामला वहां से सामने आया है।