चीन में टॉप बैंक अधिकारी ने घूस में लिए 2000 करोड़, 2 दिन पहले ही आई थी भ्रष्टाचार के कम होने की रिपोर्ट

बीजिंग. कोरोना काल में देश अर्थव्यवस्था के साथ ही लोगों के काम-धंधों पर बुरा असर पड़ा। लोगों के खाने-पीने के लाले पड़ गए थे, लेकिन भ्रष्ट लोगों ने खाना नहीं छोड़ा। उन्होंने इस दौरान बल्कि और भी ज्यादा खाया। दुनियाभर में करप्शन पर पैनी नजर रखने वाली रैकिंग एजेंसी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने ‘2020 करप्शन पर्सेप्शन्स इंडेक्स’ यानी CPI दो दिन पहले ही जारी किया। इस दौरान दुनियाभर में सबसे कम करप्शन वाला देश न्यूजीलैंड को बताया गया। साथ ही चीन में बताया गया कि यहां भी भ्रष्टाचार कम हुआ है, लेकिन 2000 करोड़ का घूस लेने का मामला वहां से सामने आया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 9:43 AM IST
16
चीन में टॉप बैंक अधिकारी ने घूस में लिए 2000 करोड़, 2 दिन पहले ही आई थी भ्रष्टाचार के कम होने की रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन ने एक हाई प्रोफाइल केस में बैंक के पूर्व शीर्ष अधिकारी को मौत की सजा दे दी है। 58 साल के शख्स लाई शाओमिन कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य भी रहे थे। उन पर आरोप था कि सीनियर बैंकिंग रेग्यूलेटर के रूप में काम करने के दौरान उन्होंने 2026 करोड़ रुपए का घूस के तौर पर लिया था। कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था।

26

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लाई शाओमिन को कोर्ट ने 5 जनवरी को मौत की सजा सुना दी थी। शुक्रनार को उन्हें मौत दे दी गई। यह साफ नहीं है कि फांसी या फिर किस तरीके से पूर्व बैंक अधिकारी को सदा दी गई।

36

पूर्व बैंक अधिकारी पर ये भी आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सीक्रेट तरीके से दूसरा परिवार शुरू किया था। अपने मूल परिवार से अलग वे एक महिला के संग लंबे वक्त से पति-पत्नि के रूप में रह रहे थे। सीक्रेट फैमिली के साथ उनका एक बच्चा भी था।

46

खबरों में बताया जा रहा है कि लाई शाओमिन ने घूस के रूप में 2026 करोड़ रुपए 2008 से 2018 के बीच लिए। शओमिन China Huarong Asset Management Co के चेयरमैन भी हुआ करते थे। 5 जनवरी को तिआनजिन के सेकंडरी इंटरमीडियट पीपल्स कोर्ट में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी। 

56

शाओमिन को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसले का रिव्यू भी किया था। फैसले के रिव्यू के दौरान ये पाया गया कि शाओमिन ने समाज को जितना नुकसान पहुंचाया है, वो उनके अच्छे कामों पर काफी भारी पड़ता है। इसी वजह से उनकी मौत की सजा बरकरार रखी गई थी। 

66

इससे पहले शाओमिन का एक वीडियो भी प्रसारित किया गया था, जिसमें वो अपना गुनाह कबूलते नजर आते हैं। सरकारी टीवी चैनल पर ये भी दिखाया गया था कि शाओमिन के बीजिंग स्थित एक अपार्टमेंट के कई हिस्से कैश से भरे हुए मिले थे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos