रोम. दुनिया मों कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 62 लाख 78 हजार 606 हो गई है। जबकि अब तक 3 लाख 74 हजार 158 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच एक राहत भरी खबर आई है। इटली के टॉप डॉक्टर्स ने दावा किया है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपनी क्षमता खो रहा है और अब उतना जानलेवा नहीं रह गया है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस अब कमजोर पड़ रहा है। जेनोआ के सैन मार्टिनो अस्पताल में संक्रामक रोग प्रमुख डॉक्टर मैट्टेओ बासेट्टी ने ये जानकारी न्यूज एजेंसी ANSA को दी।