कोरोना : अमेरिका में 2 लाख लोगों की मौत, व्हाइट हाउस के पास 20 हजार खाली कुर्सी रखकर दी गई श्रद्धांजलि

Published : Oct 05, 2020, 02:33 PM IST

वॉशिंगटन. पूरी दुनिया कोरोना के संकट से जूझ रही है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अमेरिका में इस महामारी से 2.14 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच अमेरिका में अनोखे तरीके से कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। यहां व्हाइट हाउस के पास 20 हजार खाली कुर्सियां (कुल मारे गए लोगों के अनुपात में) रखकर लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। 

PREV
18
कोरोना : अमेरिका में 2 लाख लोगों की मौत, व्हाइट हाउस के पास 20 हजार खाली कुर्सी रखकर दी गई श्रद्धांजलि

कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्हाइट हाउस के सामने 20 हजार कुर्सियां रखी गईं। 

28

ये कार्यक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया के संक्रमित होने से पहले तय किया गया था।

38

अमेरिका में अब तक कोरोना से 2.14 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 

48

कोरोना से दुनियाभर में हुईं मौतों के मामले में अमेरिका सबसे आगे है। 

58

व्हाइट हाउस के पास इस तरह से खाली कुर्सियां रखकर लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। 

68

अमेरिका में कोरोना से अब तक 76 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर भारत है। यहां कोरोना के अब तक 66 लाख केस सामने आए हैं। 

78

दुनियाभर की बात करें तो कोरोना के अब तक 3.54 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 10.42 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 

88

अमेरिका और भारत के अलावा ब्राजील, रूस, कोलंबिया और पेरू सबसे संक्रमित देश हैं। 

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories