वॉशिंगटन. कोरोना वायरस से जूझ रहे अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मंगलवार को बड़ा झटका दिया। अमेरिका ने WHO से खुद को आधिकारिक तौर पर अलग कर लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना को लेकर WHO की भूमिका पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि संगठन चीन के नियंत्रण में है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को लेकर सूचनाएं काफी देर में जारी कीं। अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ही फंड रोकने का ऐलान कर चुके हैं। WHO को सबसे ज्यादा फंड अमेरिका ही देता था। ऐसे में अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या WHO अब कंगाल हो जाएगा?