वॉशिंगटन. कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका है। यहां अब तक कोरोना के 15 लाख केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 93 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन पर तमाम प्रकार के आरोप लग रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों का मानना है कि कोरोना काल में राष्ट्रपति ट्रम्प ने खुद गंभीरता नहीं दिलाई है। इस बात की पुष्टि ट्रम्प के वे अजीबोगरीब बयान भी करते हैं, जो उन्होंने अब तक दिए हैं। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण दुनिया में सबसे ज्यादा होना सम्मान की बात है। ऐसे में हम कोरोना काल में ट्रम्प के ऐसे ही 5 अजीबोगरीब बयान बता रहे हैं।