वैलेंटाइन्स डे पर कोरोना वायरस से जूझ रहे लोग एक दूसरे के लिए तड़पते दिखे, बिना छुए जताया प्यार

बीजिंग. चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस बीच 14 फरवरी को पूरे देश ने वैलेंटाइन डे मनाया लेकिन चीन के बहुत से शहरों में संक्रमण के डर से दर्दनाक माहौल रहा। वैलेंटाइन डे पर जहां दुनिया भर में जोड़े प्यार में डूबे नजर आए वहीं चीन में लोग एक दूसरे के लिए तड़पते दिखे। यहां लोग वायरस के संक्रमण के डर से एक दूसरे को छू भी नहीं रहे हैं। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। यही वजह है कि इस बार चीन में प्यार का त्योहार ‘वैलेंटाइन डे’ भी फीका नजर आया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 11:52 AM IST
18
वैलेंटाइन्स डे पर कोरोना वायरस से जूझ रहे लोग एक दूसरे के लिए तड़पते दिखे, बिना छुए जताया प्यार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी हो रही हैं, लोग एक दूसरे को एयर हग करके प्यार जता रहे हैं। चीन से वैलेंटाइन डे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में लोग एक दूसरे को शीशे की दीवार के बीच किस करते और प्यार जताते दिखे।
28
चीन में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक मामूली तार की रिंग बनाकर प्रपोज किया। दोनों ही अस्पताल में काम में लगे थे। ऐसे में लड़के ने कहा कि, आज इस वैलेंटाइन डे पर वो फूल और तोहफे नहीं ला पाया है, एक अच्छी जगह भी नहीं है लेकिन वो उससे अपने प्यार का इजहार कर रहा है। फिर वो उससे शादी के लिए पूछता है और रिंग पहना देता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
38
एक कपल शीशे की दीवार के बीच एक-दूसरे को सिर्फ तक रहा है। आंखों में आंसू हैं और दिल में प्यार उमड़ रहा है। फिर दोनों एक दूसरे को शीशे के आर-पार ही किस करते हैं। इसे दुनिया का सबसे रोमांटिक किस बताया जा रहा है।
48
एक और वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी से कहता नजर आ रहा हैं कोरोना से लड़कर तुम अपना ख्याल रखना। तुम ऐसा करती हो तो मैं पूरे साल घर के सारे काम करूंगा। फिर दोनों रो पड़ते हैं।
58
बता दें कि कोरोना वायरस के मरीज और संक्रमित लोग लगातार बढ़ रहे हैं। अस्पताल मरीजों से भरे हैं। ऐसे में हेल्थकर्मी और नर्सों को दिन-रात काम करना पड़ रहा है। ऐसे में अस्पताल में ही पति-पत्नी एक दूसरे को गले लगाते नजर आते हैं।
68
बता दें कि चीन में इस बार ‘वैलेंटाइन डे’ पर फूलों की बिक्री पिछले वर्षों के मुकाबले काफी कम हुई है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर शंघाई शहर में एक फूल विक्रेता ली यूकांग को किसी भी ग्राहक की उम्मीद नहीं है, क्योंकि नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच उनकी दुकान बंद पड़ी हुई है।
78
UAE Coronavirus r कोरोना वायरस के कारण हांगकांग में एक शिप फंसा हुआ है। यहां 2 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के कारण फंसे हुए हैं जिन्हें कोई देश पनाह देने को तैयार नहीं है। इसमें 138 भारतीय भी हैं। इस जहाज पर वैलेंटाइन डे के दिन एक लड़की अकेले टेडी बियर दिखाते हुए नजर आई। ecovery
88
पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत के 36 वर्षीय दुकानदार ने बताया, ‘‘हम 12 साल से फूल बेचने का काम कर रहे हैं। मेरी पत्नी और मैंने कभी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया, क्योंकि हमारे लिए आमतौर पर यह साल का सबसे व्यस्त दिन होता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। ’’
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos