इस्लामाबाद. पाकिस्तान की राजनीति में एक वीडियो ने हंगामा मचा रखा है। वीडियो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता मुहम्मद जुबैर का है, जिसमें वे कुछ महिलाओं को साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। उनसे संबंध बनाते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो वायरल होने के बाद मुहम्मद जुबैर (सिंध के पूर्व गवर्नर) ने कहा कि वीडियो के साथा छेड़छाड़ की गई है। उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, इसके पीछे जो भी लोग हैं, उन्होंने बेहद घटिया और शर्मनाक हरकत की है। मैंने ईमानदारी के साथ अपने देश की सेवा की है। पाकिस्तान की बेहतरी के लिए अपनी आवाज उठाता रहूंगा। जानें वायरल वीडियो में क्या क्या है....?