खुद को अफगानिस्तान का केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह ने एक tweet किया है। इसमें लिखा कि पंजशीर हेडक्वार्टर का विरोध (resistance) सिर्फ पंजशीर के लिए नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए है। अफगान का राष्ट्रीय ध्वज सभी सरकारी भवनों में फहराया जाता है। हमारा विरोध अधिकारों और मूल्यों के लिए है। गौर तालिब अफगान राजनीति, भावनात्मक और दिल से विरोध में हैं।