लाहौर. पाकिस्तान के एक अदालत में बलात्कार पीड़ितों का वर्जिनिटी टेस्ट कराने पर रोक लगा दी है। लाहौर कोर्ट की जज आयशा मलिक ने कहा कि ये टेस्ट अपमानजनक है और इनसे कोई फॉरेंसिक मदद नहीं मिलती है। यह परीक्षण अफगानिस्तान, भारत तथा बांग्लादेश में प्रतिबंधित है। ऐसे में बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान में इस दो उंगलियों वाला टेस्ट/वर्जिनिटी टेस्ट/कौमार्य टेस्ट पर रोक क्यों लगानी पड़ी? आखिर कोर्ट ने क्या वजह बताई?