मौलाना ने दी धमकी, काम छोड़कर भागे चीनी
ग्वादर में चीनी प्रोजेक्ट्स के खिलाफ मौलाना की अगुवाई में हक दो तहरीक का धरना चल रहा है। मौलाना हिदायत उर रहमान ने चेताया कि चीन बिना देर किए ग्वादर बंदरगाह क्षेत्र छोड़ दे। अगर सरकार उनके शांतिपूर्ण विरोध को 'अनदेखा' करती है, तो उन्हें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हथियार उठाने और उपयोग करने का अधिकार है। इसके बाद ग्वादर क्षेत्र में ग्वादर ईस्ट बे एक्सप्रेस-वे और ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण रूक गया।