PHOTOS: कौन है WWE की ये खूबसूरत स्टार जो अब ले रही संन्यास, प्राइवेट तस्वीरें हो चुकीं लीक

WWE Wrestler Paige Retirement: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) चैम्पियन रहीं पेज ने संन्यास लेने का फैसला किया है। पेज 7 जुलाई को अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE से पूरी तरह संन्यास ले लेंगी। इस बात की जानकारी खुद पेज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए दी है। पेज ने अपनी पोस्ट में लिखा- 7 जुलाई को WWE के साथ मेरा आखिरी दिन होगा। कंपनी ने मुझे जो अवसर दिए, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 9:42 AM IST / Updated: Jun 12 2022, 03:14 PM IST
18
PHOTOS: कौन है WWE की ये खूबसूरत स्टार जो अब ले रही संन्यास, प्राइवेट तस्वीरें हो चुकीं लीक

पेज ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- मैं हमेशा उस कंपनी की तारीफ करूंगी जिसने एक 18 साल की ब्रिटिश लड़की पेल एमो को मौका दिया। वो एक एवरेज डिवा की तरह भी नहीं दिखती। इसके साथ ही मुझे लाइफटाइम मौका दिया और मुझे एक सुपरस्टार की तरह महसूम करवाया। 

28

पेज ने आगे कहा- मैं जानती हूं कि मेरी गर्दन में लगी चोट ने मुझे रिंग से बाहर कर दिया था। ऐसे में आगे का सफर मेरे लिए बेहद कठिन होता जा रहा था। मुश्किल था। WWE यूनिवर्स का धन्यवाद। मैंने अब तक इतने इमोशनल फैंस को कभी नही देखा। 

38

बता दें कि पेज आखिरी बार 27 दिसंबर, 2017 को एक लाइव इवेंट में WWE रिंग के भीतर उतरी थीं। यहां फाइट के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। इसकी वजह से वो पिछले 5 साल से एक्टिव रेसलर भी नहीं थीं। हालांकि, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 

48

WWE चैंपियन रह चुकीं पेज का असलीर नाम सराया जेड बेविस है। उनका जन्म 17 अगस्त, 1992 को नोर्विच, इंग्लैंड में हुआ था। पेज उनका रिंग नाम है। पेज की मां और पिता दोनों प्रोफेशनल रेसलर रह चुके हैं। 

58

पेज ने महज 19 साल की उम्र में रेसलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। वो पहली बार 2011 में WWE में आईं। इसके बाद 2014 में उन्हें मेन रोस्टर पर जाने का मौका मिला। मेन रोस्टर में पेज ने डिवा चैंपियनशिप जीती और सबसे युवा चैंपियन बनीं। 

68

पेज यानी सराया जेड बेविस लॉस एंजिलिस में रहती हैं। 5 साल पहले 2017 में उनका एक सेक्स टेप लीक हो गया था, जिसके चलते उन्हें काफी बदनामी का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, एक बार वो नशीले पदार्थों के सेवन की दोषी भी पाई गई थीं। 

78

WWE के पूर्व स्टार अल्बर्ट डेल रियो और पेज के बीच अफेयर हुआ, जो कंपनी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद डेल रियो को कंपनी से निकाल दिया गया। इसके साथ ही पेज को भी रिंग से दूर कर दिया गया।

88

बता दें कि मशहूर रेसलर और हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन (द रॉक) ने पेज की लाइफ पर बनी फिल्म Fighting with My Family को प्रोड्यूस किया है। 

ये भी देखें : 

WWE में आया एक और खली: माथे पर तिलक, कांधे पर गमछा, देखें यूपी के बाबा रिंकू सिंह का स्वैग

अंडरटेकर ने अक्षय कुमार को दी रियल फाइट की चुनौती, एक्टर ने कहा- इंश्योरेंस चेक करके आता हूं भाई

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos